Masik Krishna Janmashtami 2023: हिंदी पंचांग के अनुसार हर महीने कृष्णा पक्ष की अष्टमी को मासिक कृष्णा जन्माष्मी मनाई जाती है. इस दिन भगवान श्री कृष्णा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन श्री कृष्णा की पूजा उपासना करने से भक्तों का उद्धार होता है और उनके जीवन में केवल मंगल ही मंगल होता है.
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 10 जून दोपहर 02 बजकर 01 मिनट पर शुरू हो रही है और इसके समाप्त होने का समय 11 जून को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर है. भगवान श्री कृष्णा का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था इसलिए ये 10 जून को मनाई जा रही है.
सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर आप स्नान करें और पीले रंग के वस्त्र पहनें. इसके बाद भगवान कृष्णा को चौकी पर बैठाएं और उनका श्रंगार करें. इसके बाद फल, दीपक, हल्दी, चंदन, कुमकुम, अक्षत, तुलसी, फूल, जौ और तिल से पूजा करें.
यह भी देखें: Pradosh Vrat: समस्त सुखों की प्राप्ति के लिए किया जाता है प्रदोष व्रत, जानिए तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त