Mauni Amavasya 2024: हिंदू धर्म में माघ महीने में कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने और दान करने का विषेश महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने और दान-पुण्य करने से पित्र प्रसन्न होते हैं और घर में सुख समृद्धि आती है. आइये जानते हैं इस साल मौनी अमावस्या कब है और शुभ मुहूर्त क्या होंगे.
इस साल मौनी अमावस्या 9 फरवरी के दिन पड़ रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह की अमावस्या तिथि का 9 फरवरी को सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 10 फरवरी को सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी.
इस दिन सुबह 8 बजकर 2 मिनट से लेकर सुबह 11 बजकर 15 मिनट तक स्नान-दान करने का का शुभ मुहूर्त है.
माना जाता है कि माघ अमावस्या के दिन नदियां अमृत में बदल जाती हैं और इस शुभ अवसर पर नदी में स्नान करने से लंबी आयु का वरदान मिलता है. कहा जाता है कि जो लोग इस दिन गंगा नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं, उन्हें घर में ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए.
यह भी देखें: Shattila Ekadashi 2024: इस साल कब है षटतिला एकादशी, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त