Mokshada Ekadashi 2023: हिंदू पंचांग के मुताबिक, मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी मनाई जाती है. इस साल ये त्योहार 22 दिसंबर को मनाई जाएगी.
मोक्षदा एकादशी का अर्थ है मोह का नाश कर मोक्ष की ओर ले जाने वाली एकादशी. इस साल एकादशी तिथि 22 दिसंबर की सुबह 9.21 बजे से शुरू होकर 23 दिसंबर की सुबह 07.41 बजे समाप्त होगी.
हिंदू धर्म की मान्याता के अनुसार द्वापर युग में इसी दिन श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान दिया था. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. मोक्षदा एकादशी का व्रत करने पर पूर्वजों को कर्मों के बंधन से मुक्ति मिलती है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से मनुष्य के पापों का नाश होता है.
मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखें और भगवान विष्णु की पूजा करें
इस दिन तुलसी के पौधे की पूजा करके उसकी परिक्रमा करनी चाहिए.
मोक्षदा एकादशी के दिन भजन कीर्तन करना चाहिए.
इस दिन व्रत रखने वालों को फलाहार भोजन करने का नियम है
यह भी देखें: Vivaah Panchami 2023: कब है विवाह पंचमी, भगवान राम और सीता जी की पूजा से दूर होंगी शादी में आ रही अड़चनें