Navratri 2023: नवरात्रि का आज चौथा दिन है और सभी ओर गरबा का माहौल बन चुका है. नवरात्रि के मौके पर गरबा खेलने का प्रचलन है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अलग-अलग तरीकों से गरबा खेलते हैं.
इस साल की बात की जाए तो राजकोट में महिलाओं ने हांथों में डांडिया की जगह तलवार लेकर गरबा किया. इतना ही नहीं आप देख सकते हैं कैसे कुछ महिलाएं बाइक पर स्टंट्स करते हुए भी गरबा कर रही हैं.
इसके अलावा देश के अन्य हिस्से जैसे भोपाल और सूरत से भी गरबा की कुछ झलकियां आप देख सकते हैं. नवरात्रि के रंग में रंगकर लोग खुलकर गरबा महोत्सव का आनंद ले रहे हैं और जबरजस्त डांडियां खेल रहे हैं.
नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने का चलन सदियों पुराना है. नवरात्रि के मौके पर देवी मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. गरबा, डांडिया और नृत्य हर्ष और उल्लास को मनाने के तरीकें हैं जिससे लोग त्योहार के दौरान अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करते हैं.
इसके अलावा पुरानी मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त रात भर जागरण, गरबा और नृत्य करते हैं क्योंकि नृत्य साधना करने का एक तरीका है.
यह भी देखें: Navratri 2023: ब्रह्मांड की रचयिता हैं मां कूष्मांडा, चौथे दिन ऐसे करें विधिवत पूजा