Onam 2023: ओणम केरल (Kerala) का एक मुख्य त्योहार है. इस साल ओणम का पर्व 20 अगस्त से शुरू हो रहा है और 31 अगस्त तक चलेगा. ये त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है और हर दिन का एक अलग महत्त्व होता है.
यह त्योहार महाबली राजा बलि के स्वागत में मनाया जाता है. राजा बलि भक्त प्रह्लाद के पोते और भगवान विष्णु के भक्त थे. माना जाता है कि एक बार श्री हरि विष्णु वामन अवतार में राजा बलि के सामने आये और उन से तीन पग ज़मीन का दान मांगा.
राजा बलि बेहद दानी स्वभाव के थे, उन्होंने इसके लिए हामी भर दी तो श्री हरि विष्णु ने अपना विराट रूप ले लिया. उन्होंने एक पग से पूरी धरती और दूसरे पग से आकाश को नाप लिया. तीसरे पग के लिए जब कुछ नहीं बचा तो राजा बलि ने अपना शरीर अर्पित कर दिया. अब वो धरती पर नहीं रह सकते थे तो भगवान विष्णु ने उन्हें पाताल लोक जाने के लिए कहा.
मान्यता है कि श्रावण मास के श्रवण नक्षत्र में राजा बलि अपनी प्रजा को देखने धरती पर आते हैं. मलयालम में श्रवण नक्षत्र को ओणम कहते हैं इसी लिए इस पर्व का नाम भी ओणम पड़ गया.
यह भी देखें: Nag Panchami 2023: कब है नाग पंचमी? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि