आज पूरा देश रामलला के स्वागत में जुटा है. आखिरकार सभी राम भक्तों को राम लला की झलक देखने को मिली. गर्भगृह में रामलला की मूर्ति रखी गई थी. इस खास मौके पर मुकेश अंबानी से लेकर सोनू निगम तक अयोध्या पहुंचें.
पाली, राजस्थान के एक आर्टिस्ट ने पीपल के अलग-अलग पत्तों पर भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण की तस्वीर बनाई है. वहीं, एक पत्ते पर जय श्री राम के साथ उनकी तस्वीर भी है. इसके अलावा, पत्तों पर राम मंदिर, राम और हनुमान की तस्वीर भी बनाई.
पीएम मोदी ने राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की पूजा की और भगवान श्री राम को काजल लगाया. इस खास मौके पर नरेंद्र मोदी ने गोल्डन कलर का कुर्ता और धोती पहनी थी. साथ ही नेहरू जैकेट के साथ एक उत्तरीय ओढ़ा था.
यह भी देखें: Ram Mandir Gold Replica: सूरत के जौहरी ने बनाई सोने की राम मंदिर की रेप्लिका, मनमोहक हैं तस्वीरें