पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल (Asansol) में पुरानी और नई परंपराओं को मिलाकर राजस्थानी थीम पर पंडाल (Pandal on Rajasthani theme) का निर्माण कराया गया है. पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा (Durga Pooja) का इतना भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसे देखने के लिए नवरात्रि की चतुर्थी की शाम से ही मंडप में भीड़ जमा हो गई.
आसनसोल के राधानगर रोड एथलेटिक क्लब (Radhanagar Road Athletic Club) की सर्वजनीन दुर्गा पूजा इस साल 69 साल में प्रवेश कर गई है. इस बार उनकी थीम 'विविधता की महान भूमि में छोटा राजस्थान' ('Little Rajasthan in the great land of diversity') है.
थीम मूल रूप से राजस्थान के एक छोटे से गांव के आसपास पर बनाई गई है. पूरा पंडाल बांस और पुआल से बनाया गया है.