Parama Ekadashi 2023: हर साल में कुल 24 एकादशी होती हैं और हिन्दू धर्म में एकादशी का खास महत्त्व है. लेकिन इस 2023 में अधिकमास (Adhikmaas) की वजह से कुल 26 एकादशी हैं. अधिकमास की दूसरी एकादशी को परमा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार ये एकादशी 12 अगस्त को मनाई जाएगी. इसे कमला एकादशी या पुरुषोत्तमी एकादशी भी कहा जाता है.
अधिकमास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 11 अगस्त को सुबह 05:06 मिनट से शुरू होगी और इसका समपान 12 अगस्त को सुबह 06:31 मिनट पर होगा.
एकादशी के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त 12 अगस्त को सुबह 07:28 मिनट से लेकर सुबह 09:07 मिनट तक रहेगा.
परमा एकादशी व्रत का पारण समय: 13 अगस्त 2023 (रविवार), सूर्योदय से लेकर सुबह 08 बजकर 50 मिनट से पहले
परमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और ऐसी मान्यता है कि पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
परमा एकादशी व्रत पर सवेरे-सवेरे स्नान व ध्यान से निवृत होकर भगवान विष्णु की पूजा करें.
इसके बाद भगवान विष्णु की मूर्ति या फ़ोटो रखें और विष्णु पुराण का पाठ करें
भगवान शिवजी और विष्णु की रात के चारों प्रहर पूजा करें
पहले प्रहर में नारियल, द्वितीय प्रहर में बेल, तीसरे प्रहर में सीताफल, चौथी प्रहर में नारंगी और सुपारी आदि चीजें भगवान शिवजी और श्रीहरि को अर्पित करें
फिर द्वादशी तिथि में प्रात: पूजा अर्चना के बाद पारण कर सकते हैं.
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 जानिए कब है रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त