Parineeti-Raghav Wedding: हर धर्म की अलग-अलग मान्यताएं होती हैं. जिस तरह हिन्दू धर्म में किसी शुभ काम या शादी से पहले पूजा-पाठ किया जाता है उसी तरह सिख शादी से पहले गुरुद्वारा जाकर अरदास की जाती है.
आपको बता दें कि 24 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के लीडर राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की रस्में शुरू होने से पहले ये जोड़ा दिल्ली में स्तिथ गुरूद्वारे में अरदास करने के लिए गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की सभी रस्में उदयपुर के 5 स्टार होटल ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में होंगी.
अरदास शब्द अर्ज+दास शब्द से मिलकर बना हुआ है जिसका मतलब होता है एक दास या सेवक द्वारा अपने भगवन से अर्जी या अनुरोध.
सिख धर्म में तीन ज़रूरी कामों में अरदास की जाती है एक बच्चे के नामकरण के वक़्त, दूसरा कोई शुभ काम जैसे शादी शुरू होने से पहले और तीसरा जब आपको किसी काम में सफलता मिली हो.
यह भी देखें: Parineeti Chopra Weight Loss: 86 किलो की थीं परिणीति चोपड़ा, इस डायट को फॉलो कर घटाया 28 किलो वज़न