Phulera Dooj 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को हर साल फुलेरा दूज का त्योहार (festival) मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 21 फरवरी को मनाया जा रहा है. ज्योतिष के मुताबिक, फुलेरा दूज (phulera dooj) के दिन राधा-कृष्ण (Radha-Krishna) फूलों की होली खेलते हैं इसीलिए इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा की जाती है.
यह भी देखें: Maha Shivratri 2023: कब है महाशिवरात्रि? भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए इस मुहूर्त में करें पूजा
मान्यता है कि, जिनकी कुंडली में प्रेम का अभाव हो, उन्हें इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा करनी चाहिए. वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए भी इस दिन पूजा की जाती है. इस दिन किसी तरह के व्रत को करने का विधान नहीं है.
होली से पहले मनाया जाने वाला फुलेरा दूज ब्रज में काफी धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन से होली के उत्सव की तैयारियां भी शुरू कर दी जाती हैं.