Pushya Nakshatra 2022 : इस साल दिवाली और धनतेरस से पहले पुष्य नक्षत्र में खरीदारी का बहुत शुभ मुहूर्त बनने जा रहा है. पुष्य नक्षत्र को बेहद शुभ नक्षत्र माना गया है. मान्यता है कि इस नक्षत्र में कार्य करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्रों की संख्या 27 बताई गई है. पुष्य नक्षत्र को आठवां नक्षत्र माना गया है. पुष्य नक्षत्र को तिष्य और अमरेज्य भी कहा जाता है.
यह भी देखें: Diwali 2022: 24 या 25 अक्टूबर...कब है दिवाली? जानिये धनतेरस से लेकर भाई दूज की तारीख
पंचांग के अनुसार, पुष्य नक्षत्र 18 अक्टूबर, दिन मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाला है. इस बार ये नक्षत्र पूरे दिन और पूरी रात रहेगा. ये 19 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा
ज्योतिष शास्त्र में पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना जाता है. इस नक्षत्र पर शनि और गुरु की विशेष कृपा होती है. शनि शक्ति और ऊर्जा के स्वामी माने जाते हैं, जबकि गुरु ज्ञान और धन का कारक होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान नई वस्तुओं की खरीदारी करने से घर में शुभता बढ़ती है.
यह भी देखें: Solar Eclipse: दिवाली के बाद लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए कब होगा शुरू और कहां लगेगा ग्रहण