Raksha Bandhan 12 August 2022 Shubh Muhurat: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार इस बार दो दिन मनाया जा रहा है. 11 अगस्त को 10.37 बजे से शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurt) शुरू हो गया और ये 12 अगस्त सुबह 7.06 मिनट तक रहेगा. भद्रा की वजह से कई जगहों पर गुरुवार को रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया गया. हालांकि पंडितों की राय इससे इतर है. उनका कहना है कि भद्रा पाताल लोक में है इसलिए ये पृथ्वी पर मान्य नहीं है. ऐसे में अगर बहनों ने गुरुवार को अपने भाई को राखी (Rakhi) नहीं बांधी है तो वे 12 अगस्त के लिए पूर्णिमा तिथि का समय और शुभ मुहूर्त जरूर जान लें.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: 'कातिल' बने बादल, जम्मू-कश्मीर में 2 की ली जान, हिमाचल में भारी तबाही, देखें खौफनाक मंजर
12 अगस्त को कितने बजे तक बांध सकेंगे राखी?
12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक ही रहेगी. इसलिए इस दिन बहनें सुबह 07.06 बजे तक ही भाईयों की कलाई पर राखी बांध सकते हैं. इसके बाद भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी, जिसमें राखी का त्योहार मनाने की परंपरा नहीं है. इसलिए आप सुबह समय पर उठकर भाई को सही समय तक राखी बांध लें.
ये भी पढ़ें-UP: रोटी दिखाते हुए फूट-फूट कर रोने वाले कॉन्स्टेबल की नौकरी बचेगी या जाएगी?