Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, जब बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस साल राखी किस दिन (30 अगस्त को या 31 अगस्त) मनाई जाएगी इसको लेकर काफ़ी कन्फ्यूजन है.
इस साल राखी दो दिन मनाई जाएगी और इसका कारण भद्रा है. 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा का साया है जो सुबह 10.58 से शुरू होकर रात में 9 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगा. भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है. पूर्णिमा तिथि अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी. इस दौरान आप अपने भाई को राखी बांध सकते हैं.
रक्षा बंधन का त्योहार हिन्दू पंचांग (कैलेंडर) के अनुसार मनाया जाता है, जिसमें शुभ मुहूर्तों का महत्व दिया जाता है. भद्राकाल को अशुभ समय माना जाता है और इस दौरान किसी भी शुभ कार्य को नहीं किया जाता है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रा भगवान सूर्य की पुत्री और शनिदेव की बहन है. भद्रा का स्वभाव शनिदेव की तरह क्रोधी है. कहा जाता है कि भद्रा हर समय तीनों लोकों का भ्रमण करती रहती है इसलिए जब पृथ्वी पर भद्रा होती है तो उस समय किसी भी तरह का शुभ काम नहीं किया जाता है. भद्रा में होलिका दहन और रक्षा बंधन जैसे त्योहार मनाने की मनाही है.
यह भी देखें: Onam 2023: केले की पत्तों पर परोसी जाने वाली Onam Sadhya में होते हैं ये ख़ास व्यंजन