Ram Lala Jewelry: रामलला को अपने भव्य रूप में देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध है. रामलला की मूर्ति बनाने से लेकर उनके साज श्रंगार तक में कई लोगों की प्रेम, श्रद्धा और मेहनत छुपी है. श्री रामलला के लिए आभूषण तैयार करने वाले यतींद्र मिश्रा बताया कि हमारे पास बहुत कम समय था.
अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई मूर्ति को अंतिम रूप देने के बाद हमारे पास केवल 15-16 दिन थे. अध्यात्म रामायण, श्रीमद वाल्मिकी रामायण, रामचरितमानस, यमुनाचार्य के आलवन्दर स्तोत्र के अनुसार श्री राम के आभूषणों को बनाया गया है.
इन सभी आभूषणों को बनाने के लिए 132 कलाकारों ने इस पर काम किया था. वहीं हर आभूषण को रूबी, पन्ना, हीरे और सोने से तैयार किया गया है.
भगवान राम का स्वरूप बालक रूप में हैं इसलिए उनके लिए खेलने के खिलौने, हाथी, घोड़ा, ऊंट, लट्टू, झुंझुना और खिलौना गाड़ी भी बनाए गए हैं.
इनके साथ ही भगवान के छत्र से लेकर उनके धनुष बाण भी बनवाए गए. भगवान के विए वैजंती माला भी बनवाई गई जिसमें श्री राम को प्रिय 5 तरह के फूल जैसे चंपा, कमल, कुंद, पारिजात और तुलसी लगाए गए.
यह भी देखें: Ram Lalla Idol: सोना, हीरे और पन्ने से बनाए गए रामलला की मूर्ति के लिए 14 गहने, इतने दिन में हुए तैयार