Ram Mandir Gold Replica: अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. इसी को लेकर पूरे देश में उत्साह है. पूरा देश भगवान राम के रंग में रंगा हुआ है.
डायमंड सिटी सूरत में एक जौहरी ने सोने की राम मंदिर की रेप्लिका तैयार की है. ये रेप्लिका इतनी खूबसूरत है कि ये आपका मन मोह लेगी. सोने से बनी इस रेप्लिका दिखने में हूबहू असल जैसी दिख रही है. गोल्ड प्लेटेड राम मंदिर की रेप्लिका के साथ-साथ चांदी और सोने की भगवान राम, लक्षमण, सीता और हनुमान की मूर्तियां भी तैयार की हैं. इन मूर्तियों की लोगों में खासा डिमांड है.
यह भी देखें: Ram Mandir Ring Replica: सोने की अंगूठी में राम मंदिर का डिजाइन, एक लाख से ऊपर है अंगूठी की कीमत