IAF Choppers Shower Flowers: आखिरकार आज अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है. दुनिया भर से लोग आशीर्वाद लेने और मंदिर में राम लला की मूर्ति की एक झलक पाने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.
इसी बीच राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम जन्मभूमि पर IAF यानि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई. फूलों की इस वर्षा को देखकर वहां मौजूद लोगों ने 'जय श्री राम' के जयकारे भी लगाते नजर आए.
अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया. राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा-अर्चन की. इसके बाद पीएम मोदी ने नव निर्मित भगवान राम की मूर्ति को काजल भी लगाया.
यह भी देखें: Ram Mandir: राम मंदिर के भव्य उद्धाटन में देखने को मिला पीएम मोदी का खास अवतार, धोती-कुर्ता पहनें आएं नजर