कल राम मंदिर का भव्य उद्धाटन है. ऐसे में पूरा देश राम लाल के स्वागत में जुटा है. भगवान राम के लिए पूरी अयोध्या नगरी को बेहद सुंदर तरीके से सजाया है. मानों त्रेतायुग वापस आ गया हो. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अलग-अलग जगहों से राम मंदिर के लिए चीजें भेजी जा रही हैं.
राम मंदिर का डिजाइन बेहद सुंदर है. ऐसे में कहीं, गत्ते तो कहीं बिस्किट से राम मंदिर बनाए जा रहे हैं. इसी बीच सूरत के एक आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर को-ऑर्टिस्ट ने 9,999 हीरों से भगवान राम और मंदिर की भव्य कलाकृति बनाई है. यह डिजाइन एक कार्डबोर्ड पर बनाया गया है, जो देखने में बेहद सुंदर लग रहा है.
क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर की नींव रखने के लिए गंगोत्री, हल्दीघाटी, चित्तौड़गढ़ और केदारनाथ जैसे कई हजार पवित्र स्थानों की मिट्टी इकठ्ठा की गई है. इसके अलावा, 150 से ज्यादा नदियों का पानी लिया गया है. मंदिर के नीचे एक टाइम कैप्सूल भी रखी गई है.
यह भी देखें: Ram Mandir Mehandi Design: श्रीराम को लेकर अनूठा क्रेज, महिलाएं राम मंदिर डिजाइन की लगवा रहीं हैं मेहंदी