Ramadan 2024: रमज़ान के महीने में खजूर खाकर ही क्यों खोला जाता है रोज़ा, क्या है धार्मिक महत्व

Updated : Mar 12, 2024 18:14
|
Editorji News Desk

Ramadan 2024: इस्लाम धर्म (Islam) में रमज़ान (Ramzan) के महीने का खास महत्व होता है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोज़ा (Roza) रखते हैं. रोज़े के दौरान सूरज निकलने से पहले सहरी के समय और सूर्यास्त के बाद इफ्तार के समय ही खाया पीया जाता है. बाकि पूरे दिन कुछ भी खाने-पीने की मनाही होती है. 

सूर्यास्त के बाद इफ्तार के समय सबसे पहले खजूर खाया जाता है और रोज़ा खोला जाता है और इसके बाद ही बाकी खाने पीने की चीज़े खाई जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज़ा खोलने के लिए सबसे पहले खजूर ही क्यों खाते हैं? आइये जानते हैं...

क्यों खाया जाता है खजूर?

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार खजूर खाकर रोजा खोलने को सुन्नत माना गया है. माना जाता है कि हजरत मोहम्मद को खजूर काफी पंसद थे और वह भी खजूर खाकर ही रोजा खोलते थे. इस्लाम में पैगंबर हजरत मोहम्मद के रास्ते पर चलने को सुन्नत कहा गया है. इसलिए रोजा खोलने के लिए खजूर खाया जाता है. खजूर खाने के बाद ही बाकि चीजों का सेवन किया जाता है. 

खजूर खाने के फायदे (Health Benefits of Dates) 

एनर्जी बूस्टर (Energy Booster) 

खजूर में नेचुरल शुगर्स जैसे कि ग्लूकोस, फ्रुक्टोसे और सुक्रोस पाए जाते हैं जो शरीर को तुरंत एनर्जी देने का काम करते हैं. इसलिए खजूर खाने से आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलती है और थकान का एहसास कम होता है.

नुट्रिएंट्स से भरपूर (Nutritients) 

खजूर में फाइबर विटामिन्स और मिनरल्स जैसे कि विटामिन ए, बी, सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस और जिंक पाया जाता है. यह पोषक तत्त्व शरीर को जरूरी पोषण देते हैं. 

डाइजेस्टिव हेल्थ (Digestive Health)

खजूर में मौजूद फाइबर पेट को अच्छी तरह से साफ़-सुथरा रखता है और पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है. यह कब्ज़ को कम करता है और पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है.

हार्ट हेल्थ (Heart Health)

खजूर में मौजूद पोटैशियम दिल की धड़कन को बेलेंस करके रखता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. इससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है और दिल की सेहत को सुधारने में मदद मिलती है.

हीमोग्लोबिन लेवल (Hemoglobin Level)

खजूर में मौजूद आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है जो ब्लड की कमी को दूर करता है और एनीमिया जैसी समस्याओ से बचाता है.

बोन हेल्थ (Bone Health)

खजूर में कैल्शियम और मैग्नीशियम पाया जाता है जो हड्डियों और दांतो को मजबूत बनाता है. इससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसे बीमारियों से बचाव होता है और हड्डियों की मजबूती बढ़ती है. 

यह भी देखें: Ramadan Sehri Foods: रमज़ान में रोज़ेदोरों को सहरी में खानी चाहिए ये चीज़ें, पूरे दिन बनी रहेगी एनर्जी
 

Ramadan

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी