हिंदू धर्म में व्रत का खास महत्व होता है. हर व्रत का अपना अलग मतलब होता है. शरीर और भाग्य के लिए भी व्रत रखना शुभ माना जाता है.
माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चतुर्थी कहा जाता है. इसे सकट चौथ भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस साल कब है सकट चौथ.
हिंदू पंचाग के अनुसार 29 जनवरी को सकट चौथ है. इस दिन सकट चौथ का मुहूर्त सुबह 7 बजकर 11 मिनट से 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. वहीं, पूजा के लिए शाम 4 बजकर 37 मिनट सेक 7 बजकर 37 मिनट तक है.
इस दिन श्री गणेश की पूजा की जाती है और सभी माएं अपनी संतान के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं.
यह भी देखें: Onion and Garlic: आखिर पूजा और व्रत में क्यों मना होता है लहसुन-प्याज खाना, रोचक है इसकी वजह