Sand Art: पद्म श्री सम्मानित सुदर्शन पटनायक अपनी सैंड आर्ट के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर भगवान गणेश की मूर्ति बनाई है.
भगवान गणेश के साथ उनकी सवारी प्यारे मूषक को भी बनाया गया है और नीचे की ओर उन्होंने विश्व शांति का संदेश दिया है.
गणपति जी की इस कलाकृति को बनाने में 100 KG स्टील,1000 स्टील बॉल्स,साथ में प्लेट और 6 टन रेत का इस्तेमाल हुआ है.
यह भी देखें: Modak Recipe: गणेश चतुर्थी पर बिना पकाए बनाएं काजू कतली मोदक, बेहद आसान है रेसिपी