Sawan Last Somvar Vrat 2023: आज है सावन का आखिरी सोमवार व्रत, प्रदोष व्रत का भी बन रहा है संयोग

Updated : Aug 28, 2023 15:09
|
Editorji News Desk

Sawan Last Somvar Vrat 2023: हिन्दू धर्म में सावन महीना भगवान शिव (Shiva) को समर्पित होता है और इस महीने में विभिन्न रीतिरिवाज़ और उपवास (Fast) किए जाते हैं जिससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त की जा सके. अब सावन का महीने (Sawan Month) अपने आखिरी दौर में है. आज सावन का आखिरी सोमवार व्रत रखा जा रहा है. अधिक मास की वजह से इस बार सावन 2 महीने का रहा है. 

सावन का आखिरी सोमवार (Last Somwar Vrat)

इस साल सावन का आखिरी और आठवां सोमवार व्रत 28 अगस्त को रखा जा रहा है. आज ही पुत्रदा एकादशी का पारण और सोम प्रदोष व्रत भी है. पंचाग के अनुसार 28 अगस्त को शाम 06 बजकर 22 मिनट तक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है और इसके बाद त्रियोदशी तिथि शुरू हो रही है. ऐसे में सुबह सोमवार व्रत की पूजा और शाम को प्रदोष व्रत की पूजा की जा सकती है. 

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)

सुबह का मुहूर्त सुबह 09 बजकर 09 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक है
प्रदोष काल मुहूर्त शाम 06 बजकर 48 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट तक है 

सावन सोमवार व्रत पूजा विधि (Sawan Somwar Vrat 2023 Puja Vidhi)

- सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने के लिए निम्नलिखित पूजा विधि का अनुसरण कर सकते हैं.

- पूजा का आयोजन सुबह सवेरे करें, जब वातावरण शुद्ध और प्राणी शक्तियों की ऊर्जा सक्रिय होती है.

- पूजा स्थल को साफ-सुथरा करें और शिवलिंग को गंगाजल से स्नान कराएं.

- शिवलिंग पर चंदन, कुमकुम, बिल्वपत्र, फूल, और धूप-दीप चढ़ाएं.

- मंत्रों के साथ भगवान शिव की आराधना करें, जैसे कि "ॐ नमः शिवाय" या अन्य शिव मंत्रों का जाप करें.

- भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें और भगवान शिव की कृपा के लिए प्रार्थना करें.

- प्रसाद के रूप में फल, पंचामृत, और बिल्व के पत्ते का अन्न भगवान को चढ़ाएं और फिर खुद प्रसाद ग्रहण करें.

- पूजा के बाद व्रत खोलें और भगवान से कृपा की कामना करें.

यह भी देखें: Sama Rice Kheer For Sawan: समा के चावल से बनाएं सावन के लिए परफेक्ट खीर
 

Sawan 2023

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी