Sawan Somwar 2022 Start Date : सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को अत्यंत प्रिय है. इस महीने में श्रद्धापूर्वक भक्त शिव की आराधना करते हैं. सावन मास (Sawan Month) में शिवभक्ति के महत्त्व का वर्णन ऋग्वेद में भी किया गया है.
माना जाता है कि इस माह में प्रत्येक सोमवार के दिन देवादिदेव शिव की पूजा करने से व्यक्ति को समस्त सुखों की प्राप्ति होती है. एक पौराणिक मान्यता के अनुसार, श्रावण मास के व्रत जो व्यक्ति करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. इन दिनों किया गया दान पुण्य और पूजन समस्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के सामान फल देने वाला होता है.
सावन सोमवार व्रत (Sawan Somvar Vrat) कुल वृद्धि, लक्ष्मी प्राप्ति और सुख सम्मान देने वाले होते हैं. इन दिनों में बेलपत्र से भगवान शिव की पूजा करने पर भक्त की कामना जल्दी पूरी होती है.
1. इस व्रत का आरंभ सोमवार के दिन प्रातः काल से हो जाता है.
2. सुबह उठने के बाद घर की साफ़ सफाई कर, पूरे घर में गंगाजल छिड़कें.
3. ईशान कोण में भगवान शिव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें और व्रत का संकल्प लें.
4. महादेव की पूजा के साथ शिव परिवार की भी पूजा करनी चाहिए.
5. पूजन सामग्री में जल, दूध, दही, चीनी, घी, पंचामृत, चन्दन, रोली, चावल, बेल पत्र, फूल और मेवा शामिल करें.
6. व्रत के दिन सोमवार व्रत कथा सुननी चाहिए.
7. सावन सोमवार व्रत सूर्योदय से शुरू होकर सूर्यास्त तक किया जाता है.