Sawan 2023: हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है और सावन का महीना शंकर भगवान को सबसे प्रिय है. इस महीने से शिव पूजन और उनके पूरे परिवार की पूजा करने का ख़ास महत्व होता है.
सावन तिथि (Sawan 2023 Date)
इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त तक है यानि ये महीना इस बार 59 दिनों का होगा. जिसमें कुल 8 सोमवार पड़ेंगे.
लगभग 19 सालों बाद ये संयोग बना है जब एक साल में दो महीने का सावन है. हिंदी पंचांग के अनुसार अधिकमास होने की वजह से इस बार सावन 2 महीने का है. अधिकमास 18 जुलाई से शुरू और 16 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
मान्यता है कि सावन में सोमवार के व्रत करने से विवाह संबंधी समस्याएं दूर होती है. कहा जाता है कि इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस माह में सोमवार व्रत के साथ मंगला गौरी व्रत करने का भी विशेष महत्व है.
हिंदू पंचांग के अनुसार अधिकमास की वजह से साल 2023, 12 महीनों की बजाए 13 महीनों का होगा. अधिकमास को मलमास, और पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. हर महीने सूर्य का राशि परिवर्तन होता है, जिसे सूर्य संक्रांति कहा जाता है. लेकिन तीन साल में एक माह संक्रांति नहीं होती, तब इस माह को अधिकमास कहा जाता है.