Sawan 2023: सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. सावन के महीने में भगवान शिव के मंदिर (Shiva Temple) में भक्तों का तांता लगा रहता है. देश के शिव मंदिर में तो आप कई बार गए होंगे, चलिए आज आपको उन शिव मंदिरों के बारे में बताते हैं जो विदेश में हैं.
पाकिस्तान में कटासराज मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. करीब 900 साल पुराना ये मंदिर पांडवकाल का बताया जाता है. कहा जाता है कि यहीं माता सति ने यज्ञ में कूदकर खुद को भस्म कर लिया था. साथ ही यहां शिवजी के आंसू भी गिरे थे, जिसका बाद में अमृत सरोवर बन गया.
नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर का इतिहास पांडवकाल से जुड़ा है. ये मंदिर काफी विशाल और सुंदर है. यहां हर रोज़ हज़ारों भक्त दर्शन करने आते हैं.
श्रीलंका के श्रीलंकाई तट पर बना मुन्नेस्वरम मंदिर रामायण काल में बनाया गया था. कहा जाता है कि रावण से युद्ध करने से पहले श्री राम ने यहीं पर शिव जी की उपासना की थी.
इंडोनेशिया के जावा में स्थित प्रमबनन मंदिर भगवान शिव का मंदिर है. अब ये मंदिर यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट मानी जाती है. इस मंदिर में एक बड़ा कॉरिडोर है जिसमें 240 छोटे-बड़े मंदिर बने हुए हैं.
यह भी देखें: Sawan 2023: सावन में भगवान शिव का पाएं आशीर्वाद, भक्ति के लिए जाएं इन जगहों पर