Sawan 2023: बारिश की शुरुआत सावन के महीने में होती है. हर साल वैसे एक महीने के लिए सावन आता है लेकिन इस साल सावन 2 महीने तक चलेगा.
इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस वर्ष अधिकमास पड़ने के कारण श्रावण मास 59 दिनों का है और कुल 8 सोमवार होंगे.
1. श्रावण मास में पवित्रता पूर्ण जीवन यापित करें और 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें
2. गंगाजल और गाय के दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें. ये करने से शिवजी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं
3. फल-फूल, बेल पत्र, भांग, आक, धतूरा और अन्य पूजन सामग्रियों से शिवजी के मंदिर को सजाएं
4. शंकर भगवान की महाआरती करें - ॐ जय शिव ओंकारा
5. सावन के महीने में शिवजी के साथ हनुमान जी की पूजा भी बड़ी फलदायी मानी जाती है
6. भगवान शिवजी और हनुमानजी की चालीसा का पाठ करना चाहिए
यह भी देखें: Sawan Somwar 2023: सावन में सोमवार व्रत का क्या है विशेष महत्व, जानिए पूजा विधि