Sawan Somvar Vrat 2022 : हिंदू धर्म में सावन के महीने को बेहद पवित्र माना जाता है. हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना होता है श्रावन यानि कि सावन का महीना ( Sawan ). सावन के पूरे महीने में भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष रूप से पूजा अराधना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि ये महीना भोले भंडारी को अतिप्रिय है. इसीलिए ये पूरा महीना उनकी भक्ति और अराधना के लिए समर्पित है. सावन के महीने में भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होकर भक्त की हर मनोकामना को पूरी करते हैं.
यह भी देखें: क्या आप जानते हैं शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में अंतर? जानें पौराणिक कथा
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त. ज्योतिष में सावन के हर सोमवार का खास महत्व बताया गया है. सावन के सोमवार कभी 4 और कभी 5 होते हैं, इस बार महीने में कुल 5 सोमवार हैं. यानि कि इस बार शिवभक्तों को 5 सोमवार व्रत करने का सुनहरा मौका मिलेगा.
ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती हैं.
यह भी देखें: भगवान शिव को क्यों कहा जाता है 'नीलकंठ'?
सावन 2022 में पड़ने वाले सोमवार (Sawan Somvar 2022)
पहला सोमवार - 18 जुलाई
दूसरा सोमवार - 25 जुलाई
तीसरा सोमवार - 1 अगस्त
चौथा सोमवार - 8 अगस्त
पांचवां सोमवार - 12 अगस्त
यह भी देखें: गणेश और कार्तिकेय के अलावा जानें और कितनी हैं शिव की संतानें
Sawan 2022: महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra)
ऊं हौं जूं सः. ऊॅ भूः भुवः स्वः ऊॅ त्रयम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्.
उव्र्वारूकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.. ऊॅ स्वः भुवः भूः ऊॅ. ऊॅ सः जूं हौं
और भी देखें: इन तीन राशि वालों पर रहती है शिव की विशेष कृपा, जानें क्यों