Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान का हिन्दू धर्म में खास महत्व है. शनिवार को इस मौके पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान संगम तट पर सुबह से ही देशभर से बड़ी संख्या में लोग गंगा तट पहुंचे.
संगम समेत गंगा के अलग-अलग घाटों पर इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा और स्नान किया. दरअसल आज ही के दिन चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है जिसकी वजह से यह दिन और भी ज्यादा शुभ हो गया है और लोग और ज्यादा शिद्दत से गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं.
शरद पूर्णिमा के साथ ही हिंदी कैलेंडर के कार्तिक महीने की शुरुआत होती है. सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि हरिद्वार के गंगा घाटों पर हर साल इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर गंगा स्नान करते हैं.
यह भी देखें: Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा पर लग रहा चंद्र ग्रहण, ऐसे में इस तरह लगाएं चन्द्रमा को खीर का भोग