Shardiya Navratri 2022: हिंदु धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस साल नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रही है जो 4 अक्टूबर तक चलेगी. मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा कैलाश पर्वत से धरती पर आती हैं. पौराणिक कथानुसार, नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों के साथ महिषासुर (Mahishasura) का युद्ध हुआ था. दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.
वैसे नवरात्रि 9 दिनों की होती है लेकिन कई बार तिथि के घटने बढ़ने की वजह से अष्टमी और नवमी तिथि (Ashtami and Navami Tithi) आगे पीछे हो जाती है. हालांकि इस साल शारदीय नवरात्रि 9 दिनों की ही होगी. इस साल महाष्टमी 3 अक्टूबर और नवमी 4 अक्टूबर को पड़ रही है.
इस साल नवरात्रि 26 सितंबर यानि सोमवार से शुरू हो रही है इसलिए मां हाथी पर सवार होकर आएंगी. कहा जाता है कि जब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं तब बारिश ज़्यादा होती है.
शारदीय नवरात्रि के घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06:11 बजे से सुबह 07:51 बजे तक है. वहीं कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:48 बजे से दोपहर 12:36 बजे तक है.