Shattila Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में 2 एकादशी (Ekadashi) होती हैं और साल में 24. वहीं माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल षटतिला एकादशी व्रत 6 फरवरी को है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और रात के समय जागरण किये जाते हैं.
पंचांग के अनुसार, 5 फरवरी के दिन शाम 05 बजकर 24 मिनट से एकादशी तिथि की शुरुआत हो रही है, जो 06 फरवरी को शाम 04 बजकर 07 मिनट तक रहेगी.
षटतिला एकादशी का शुभ मुहूर्त यानी अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 01 बजकर 15 मिनट तक है.
इस दिन सुबह स्नान कर घर के मंदिर में दीप जलाकर पूजा करें. भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें और फूल और तुलसी अर्पित करें.
धूप-दीप जलाकर भगवान की आरती करें. विष्णु भगवान को भोग लगाएं और ध्यान से भोग प्रसाद में तुलसी ज़रूर मिलाएं. साथ ही इस दिन लक्ष्मी मां की भी पूजा करें.
यह भी देखें: Ram Lalla Idol: रामलला के लिए 1 नहीं बनी थीं 3 मूर्तियां, जानें बाकी मूर्तियों का क्या होगा?