Som Pradosh Vrat 2024: जानें कब है साल का पहला सोम प्रदोष व्रत, इस दिन क्यों करते हैं भगवान शिव की पूजा

Updated : May 16, 2024 06:12
|
Editorji News Desk

हिंदू पंचांग के अनुसार महीने में दो बार प्रदोष व्रत आते हैं. इस बार साल का पहला सोम प्रदोष व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ रहा है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. चलिए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन क्या करना चाहिए. 

कब है सोम प्रदोष व्रत?

सोम प्रदोष व्रत की  तिथि 20 मई सोमवार के दिन, दोपहर 03 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 21 मई को शाम 05 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में त्रयोदशी तिथी के अनुसार 20 मई को सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा. 

पूजा का शुभ मुहूर्त 

इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 8 मिनट से रात 9 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही, महादेव जीवन के दुखों को दूर करते हैं. 

पूजा करने की विधि?

सोम प्रदोष व्रत के दिन सुबह उठकर नहाएं. इसके बाद मंदिर को साफ करें. इस दिन रूद्राभिषेक करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाकर, भगवान को पान पत्ता, बेलपत्र, सुपारी आदि सभी चीजें अर्पित करें और भोग लगाएं. अब शिवजी के मंत्र का 108 बार जाप करें. इस दिन परिवार समेत आरती करनी चाहिए. रुद्राभिषेक के पानी को एक साफ तांबे के लोटे में भर लें. इस पानी को पूरे घर में छिड़कें. 

सोम प्रदोष व्रत के दिन क्या दान करें?

व्रत के दिन दान करना शुभ माना जाता है. सोम प्रदोष व्रत के दिन कपड़े दान करें. ऐसा करने से घर में मौजूद दरिद्रता दूर हो जाएगी. इसके अलावा, फल और दही दान करने से भी लाभ मिलेगा. 

यह भी देखें: Toe Ring Significance: जानें क्यों शादीशुदा महिलाएं पैरों में पहनती हैं चांदी की बिछिया?

vrat

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी