Vaikasi Visakam: हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की पूर्णिमा (Poornima) तिथि को वैकासी विसाकम मनाया जाता है. इस दिन को भगवान शिव के पुत्र भगवान मुरगन (Lord Murgan) के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये त्योहार दक्षिण भारत (South India) में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान मुरगन की पूजा करने से जीवन में हमेशा विजय मिलती है.
यह भी देखें: Pradosh Vrat: समस्त सुखों की प्राप्ति के लिए किया जाता है प्रदोष व्रत, जानिए तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
इस साल वैकासी विसाकम 3 जून को मनाया जा रहा है. जिसकी तिथि 2 जून सुबह 6 बजकर 53 मिनट से शुरू हो रही है और जिसका समाप्त होने का समय 3 जून सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर है.
यह भी देखें: Nirjala Ekadashi 2023: जानिए क्यों किया जाता है निर्जला एकादशी का व्रत; नोट कर लें तिथि और पारण का समय
इस दिन सुबह जल्दी उठकर साफ-सफाई कर गंगाजल वाले पानी से नहा लें. साफ कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद शिव-पार्वती और भगवान कार्तिकेय यानि मुरगन की पूजा-अर्चना फल, धूप, दीप आदि जलाकर करें. भगवान कार्तिकेय का अभिषेक कच्चे दूध से करें. इस दिन व्रत करने की मान्यता है. व्रत रखें और शाम के समय पूजा करके फलाहार करें और उपवास खोलें.