Vaishakh Vinayak Chaturthi 2024: हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. हिन्दू धर्म में मान्यता है कि किसी भी पूजा को करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाए. ऐसा करने से आपकी पूजा संपन्न होती है.
वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 11 मई को सुबह 02 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रही है और इसके समाप्त होने का समय 12 मई को सुबह 02 बजकर 03 मिनट पर है. ऐसे में इसका व्रत रखने के लिए 11 मई को दिन शुभ बताया जा रहा है.
ये भी देखे : Vaishakh Amavasya: वैशाख अमावस्या पर ऐसे करें पितरों को प्रसन्न, इस मंत्र का जाप करने से मिलेगा फायदा
विनायक चतुर्थी को दिन भर व्रत रखने के बाद रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है. पूजा का शुभ मुहूर्त 10 बजकर 57 मिनट से 1 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा अर्चना की जाती है और ऐसी मान्यता है कि जो भी ऐसा करता है उसको सुख समृद्धि प्राप्त होती है, काम में सफलता मिलती है और सारे दुख दर्द दूर रहते हैं.