Vat Savitri Puja 2023: हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत पूजा (Hindu festival) का बेहद महत्व है. ये पूजा हिंदू कैलेंडर की ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि (new moon) को की जाती है. इस साल ये व्रत आज यानी 19 मई को है.
सुहागिन महिलाएं पति (Hindu religion) की लंबी उम्र की कामना के लिए इस दिन वट यानि बरगद के पेड़ के नीचे पूजा करती हैं और पेड़ के चारों ओर 7 बार सूत लपेटकर परिक्रमा करती हैं.
18 मई को रात 09 बजकर 42 मिनट से
19 मई को रात 09 बजकर 22 मिनट तक