Vinayak Chaturthi 2023: हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. हिन्दू धर्म में मान्यता है कि किसी भी पूजा को करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाए. ऐसा करने से आपकी पूजा संपन्न होती है.
सावन महीने में विनायक चतुर्थी 21 जुलाई को है और इसकी शुभ तिथि सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर शुरू होकर 22 जुलाई को सुबह 09 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी. इसका व्रत 21 जुलाई को रखा जाएगा.
पूजा का शुभ मुहूर्त 21 जुलाई को सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.