Vinayak Chaturthi 2023: हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का काफी महत्व है. इसे हर माह में दो बार मनाया जाता है. एक कृष्ण और एक शुक्ल पक्ष में... ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी पर गणेश जी (Ganesha) के सिद्धि विनायक रूप की पूजा की जाती है. कहा जाता है इस दिन व्रत (Fast) व उपासना करने से सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं.
22 मई 2023 को रात 11 बजकर 18 मिनट पर शुरू
24 मई 2023 को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर समाप्त
यह भी देखें: Jyeshtha Amavasya 2023: आज मनाई जा रही है ज्येष्ठ अमावस्या की शनि जयंती, जानिए महत्व और शुभ मुहूर्त
उदयातिथि के अनुसार ज्येष्ठ विनायक चतुर्थी व्रत 23 मई को रखा जा रहा है, इस दिन गणेश जी की दोपहर में पूजा की जाती है. जिसका समय सुबह 10 बजकर 56 मिनट से दोपहर 01 बजकर 40 मिनट तक है.
इस दिन शुभ संयोग बन रहा है. इसी दिन ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल व्रत भी रखा जा रहा है. ऐसे में गणेश जी और हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होंगे.