Ashadha Vinayak Chaturthi 2023: हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. हिन्दू धर्म में मान्यता है कि किसी भी पूजा को करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाए. ऐसा करने से आपकी पूजा संपन्न होती है.
आषाढ़ महीने में विनायक चतुर्थी 21 जून को है और इसकी शुभ तिथि दोपहर 3 बजकर 9 मिनट पर शुरू होकर 22 जून को शाम 5 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी. इसका व्रत रखने के लिए 22 जून का दिन शुभ बताया जा रहा है.
विनायक चतुर्थी को दिन भर व्रत रखने के बाद रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है. पूजा का शुभ मुहूर्त 22 जून को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा अर्चना की जाती है और ऐसी मान्यता है कि जो भी ऐसा करता है उसको सुख समृद्धि प्राप्त होती है, काम में सफलता मिलती है और सारे दुख दर्द दूर रहते हैं.