Kharmaas: 16 दिसंबर से खरमास शुरु हो रहा है जिसका समापन 15 जनवरी 2023 को होगा. खरमास उस दिन से शुरू होता है जिस दिन से सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और सूर्य के मकर राशि में आने पर खरमास का समापन होता है. खरमास के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य जब गुरु की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते हैं तो वो अपने गुरु की सेवा में लग जाते हैं और उनका प्रभाव कम हो जाता है. इसी कारण इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं होता है. मान्यता ये भी है कि खरमास के दौरान गुरु का बल भी कमजोर हो जाता है और शुभ कार्य के वक्त सूर्य और गुरु दोनों का ही शुभ स्थिति में होना जरूरी है
खरमास में शादी-ब्याह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे नई शुरुआत करने की मनाही होती है. मान्यता है शुभ कार्य के वक्त सूर्य और गुरु दोनों का ही शुभ स्थिति में होना जरूरी होता है लेकिन खरमास में दोनों शुभ स्थिति में नहीं होते हैं.
खरमास में सुबह स्नान, जप-तप और दान पुण्य करने की मान्यता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से शुभ कर्म के फल प्राप्त होते हैं
यह भी देखें: Bhaumvati Amavasya 2023: कब है साल की आखिरी अमावस्या तिथि, क्यों कहलाती है ये भौमवती अमावस्या