Maha Shivratri 2023: हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) के मुताबिक, इस साल 18 फरवरी, शनिवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि हिंदू धर्म के सभी देव-देवताओं में सबसे आसान बाबा भोले (Bholenath) यानि कि भगवान शिव को प्रसन्न करना होता है. भगवान शिव (Lord Shiva) मात्र लोटा भर जल चढ़ाने और बेलपत्र अर्पित करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं.
यह भी देखें: महाशिवरात्रि पर अगर निर्जला व्रत नहीं रखा है तो इन व्यंजनों का करें सेवन
वैसे तो पूरे साल हर महीने मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन साल में एक बार महाशिवरात्रि भी मनाई जाती है. साल के फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ने वाली इस महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था
यह भी देखें: क्या आप जानते हैं शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में अंतर? जानें पौराणिक कथा
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, महाशिवरात्रि तिथि 18 फरवरी को रात 08:02 बजे से शुरू हो रही है और अगले दिन इसका समापन 4:18 बजे हो रहा है. शास्त्रों के मुताबिक, महाशिवरात्रि की पूजा का सबसे सर्वश्रेष्ठ समय निशीथ काल है. 18 फरवरी को महाशिवरात्रि की निशिता पूजा मुहूर्त रात 12:09 बजे से लेकर देर रात 01:00 बजे तक है. शिवभक्त इस मुहूर्त में सिद्धि प्राप्ति के लिए भगवान शिव का पूजा करते हैं