Margshirsh Purnima 2023: हिंदू धर्म में हर महीने आने वाली पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. मार्गशीर्ष मास में आने वाली पूर्णिमा तिथि साल की आखिरी पूर्णिमा होती है. इस बार साल यानि की 2023 की आखिरी पूर्णिमा तिथि 26 दिसंबर को पड़ रही है.
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि 26 दिसंबर को सुबह 5.46 बजे शुरू होकर अगले दिन 27 दिसंबर को सुबह 6.02 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के हिसाब से पूर्णिमा का व्रत 26 दिसंबर को रखा जाएगा.
पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने की परंपरा है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि के दिन पूजा और स्नान से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
इस पूर्णिमा तिथि पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं . इस दिन शुक्ल योग बन रहा है. जिसे शुक्ल योग को बहुत शुभ माना जाता है. इसके बाद ब्रह्म योग का संयोग बनता है. इसके अलावा, मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भद्रवास योग भी बन रहा है. माना जाता है कि, इस दौरान भद्रा स्वर्ग में रहेगी.