Vivaah Panchami 2023: हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाया जाता है. इस साल ये दिन 17 दिसबंर को मनाया जा रहा है.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, त्रेता युग में इसी दिन भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था. कहा जाता है कि यह वही शुभ दिन है, जब तुलसीदास जी ने रामचरितमानस को पूरा किया था.
विवाह पंचमी के दिन भगवान राम की बारात निकाली जाती है और सीता से उनका विवाह कराया जाता है. खासकर अयोध्या और नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी के दिन खास आयोजन किया जाता है.
पंचाग के मुताबिक, मार्गशीर्ष की पंचमी तिथि गुरुवार रात 8 बजे से शुरू हो रही है और अगले दिन यानि 17 दिसंबर को शाम 5 बजकर 33 मिनट पर समाप्त हो रही है
मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और सीता माता का विधि-विधान से पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. ये भी मान्यता है कि इस दिन श्री राम विवाह का आयोजन करने से घर में खुशियां आती हैं और वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है
यह भी देखें: Kharmaas 2023: 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है खरमास, जानिये क्यों होती है इसमें शुभ कार्य करने की मनाही