Rangbhari Ekadashi 2023: हिंदू पंचाग (Hindu Panchang) के मुताबिक, इस साल 3 मार्च, शुक्रवार को रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी. शिव (Shiva) की नगरी कहे जाने वाले बनारस यानि काशी में होली (Holi) की शुरुआत रंगभरी एकादशी से ही हो जाती है और 6 दिनों तक चलती है.
यह भी देखें: Phulera Dooj 2023: फुलेरा दूज पर करें राधा कृष्ण की पूजा; जानिये इस दिन का महत्व
वैसे तो एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है लेकिन रंगभरी एकादशी का संबंध भगवान शिव और माता पार्वती से है. काशी में इस पर्व को शिव भक्त बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन शिवभक्त भगवान शंकर और माता पार्वती के साथ रंग-गुलाल खेलते हैं.
यह भी देखें: मथुरा की होली है सबसे निराली, यहां खेली गई 'कपड़ा फाड़' होली
दरअसल, काशी में इस त्योहार को माता पार्वती के स्वागत के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन ही बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना करा कर विवाह के बाद पहली बार काशी लेकर आए थे. रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ को दूल्हे की तरह सजाया जाता है.