इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं, 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होली के दिन गुजिया बनाई जाती है और भांग से बनी ठंडाई पी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं होली पर भांग पीने का कारण? भांग का होली से संबंध पौराणिक कथा में बताया गया है.
पौराणिक कथा के अनुसार, हिरण कश्यप का पुत्र प्रहलाद भगवान विष्णु का परम भक्त था. प्रहलाद की भक्ति को खत्म के लिए हिरण्यकश्यप उन पर घोर अत्यचार करते थे.
ऐसे में भगवान विष्णु ने नरसिंह का रूप धारण कर हिरणकश्यप का वध किया, लेकिन उन्हें मारने के बाद भी विष्णु के इस अवतार का गुस्सा शांत नहीं हुआ और भगवान विष्णु को शांत करने के लिए शिव ने शरभ अवतार लेकर नरसिंह को मार दिया.
इसके बाद विष्णु भगवान ने अपना छाल भगवान शिव को भेंट किया. इस जीत के लिए शिव भक्तों ने जश्न मनाया, जिसमें भांग का सेवन किया गया. यही वजह है कि होली पर भांग पी जाती है.
होली के अलावा, इस साल 25 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा है, जिसे बसंत पूर्णिमा भी कहा जाता है. इसके अलावा, इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी है.
यह भी देखें: Holashtak 2024: जानें क्यों हिंदू धर्म में होलाष्टक पर नहीं किए जाते हैं मंगल काम?