Toe Ring Significance: जानें क्यों शादीशुदा महिलाएं पैरों में पहनती हैं चांदी की बिछिया?

Updated : Feb 08, 2024 12:48
|
Editorji News Desk

हिंदू धर्म में मंगलसूत्र, लाल-हरी चूड़ी, सिंदूर और बिछिया को शादीशुदा होन का प्रतीक माना जाता है. हर एक गहने को पहनने के पीछे कोई न कोई कारण होता है. इसी तरह, हिंदू धर्म में ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं अपने पैरों में चांदी की बिछिया पहनती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिछिया पहनने के पीछे कई धार्मिक और वैज्ञानिक कारण भी जुड़े हुए हैं.चलिए जानते हैं बिछिया पहनने का महत्व. साथ ही, क्यों पैरों में सोने की बिछिया नहीं पहनते हैं.

मां सीता से है संबंध

बिछिया का संबंध मां साती से है. कहा जाता है कि जब रावण ने मां सीता का अपहरण किया था, तब माता सीता ने अपनी पहचान के लिए बिछिया फेंकी थी.

सोलह श्रृंगार में है शामिल

सोलह श्रृंगार में मंगलसूत्र, चूड़ी, बिंदिया के साथ-साथ बिछिया भी शामिल है. इसलिए भी हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाएं पैरों में बिछिया पहनती हैं. 

बिछिया पहनने का वैज्ञानिक कारण

इसके अलावा, पैरों में चांदी की बिछिया पहनी जाती है. सिल्वर को गुड कंडक्टर माना जाता है. ऐसे में इसे पैर में पहनने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. यही नहीं, बिछिया पहनने से एक्यूप्रेशर बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

क्यों नहीं पहनते सोने की बिछिया?

क्या आपने कभी किसी महिला को पैरों में सोने की बिछिया पहने देखा है? ज्योतिष के अनुसार पैरों में सोने की बिछिया पहनना अशुभ माना जाता है, क्योंकि सोने की धातु को भगवान विष्णु की धातु मानी जाती है. ऐसे में पैरों मे सोने की बिछिया पहनने से विष्णु भगवान नाराज हो सकते हैं. यही नहीं, बल्कि आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

बिछिया पहनने से जुड़ी जरूरी बातें

  • पैरों में सोने की बिछिया न पहनें. केवल चांदी की बिछिया ही पहनें. इससे आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलेंगे.
  • अगर बिछिया पहनने के बाद आपको रैशेज या खुजली होने लगे, तो इसे न पहनें. साथ ही, बिछिया के मेटल का भी ध्यान रखें.
  • बिछिया को ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं ही पहनती हैं. अगर आप मैरिड नहीं हैं, तो पैरों की तीसरी उंगली में पहनें. 

यह भी देखें: Chatpati Imli Chutney: परांठों के साथ बनाएं इमली की चटपटी चटनी, भूल जाएंगे धनिया-पुदीने की चटनी का स्वाद

Hindu

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी