Holika Dahan: जब होलिका राक्षसी थी तो क्यों करते हैं उनकी पूजा, यहां जान लीजिए वजह

Updated : Mar 08, 2024 16:16
|
Editorji News Desk

Holika Dahan: रंगो के त्योहार होली को देशभर में धूम धाम से मनाया जाता है. वहीं होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार होलिका दहन से जुड़ी जो कथा हम सब जानते हैं वो ये है कि हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने भाई के साथ मिलकर विष्णु भक्त प्रहलाद को मारने की कोशिश की थी और वह उन्हें लेकर आग्नि पर बैठ गई थीं, लेकिन प्रहलाद के बदले होलिका ही आग में जलकर मर गई. इसी वजह से होलिका को राक्षसी माना जाने लगा और हर साल होलिका दहन किया जाने लगा.

वहीं आपने ये भी देखा होगा कि होलिका दहन करने से पहले होलिका की पूजा भी की जाती है. अब आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि जब होलिका राक्षसी थी तो उसकी पूजा क्यों की जाती है. चलिए जानते हैं. 

क्यों की जाती है होलिका की पूजा?

दरअसल, धार्मिक मान्यता अनुसार होलिका एक देवी थीं लेकिन उन्हें ऋषि ने श्राप दे दिया था जिसकी वजह से वह राक्षसी बन गई. लेकिन जब होलिका अपने भतीजे प्रहलाद के साथ आग में बैठी तो उसकी मृत्यु हो गईं और कहा जाता है कि आग में जलने की वजह से वह शुद्ध भी हो गई. यही वजह है कि होलिका के राक्षसी होने के बाद भी होलिका दहन के दिन उन्हें एक देवी के रूप में पूजा जाता है.

चावल डालने की परंपरा

इसके अलावा ये भी मान्यता है कि होलिका दहन के समय आग में एक मुट्ठी चावल डालने से होलिका देवी की कृपा बनी रहती है और कोई भी आपको हानि नहीं पहुंच पाता है. इसके अलावा इस दिन अग्नि के चक्कर लगाने की भी परंपरा है. माना जाता है कि ऐसा करने से कष्ट मिट जाते हैं.

यह भी देखें: Holi 2024: कृष्ण की इस लीला के कारण शुरू हुई थी लट्ठमार होली, जानें ब्रज की होली की खासियत
 

Holi

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी