Ram darbar painting: सोशल मीडिया पर लोगों का हुनर सामने आता रहता है. अब सोशल (social media) मीडिया पर एक पेंटिंग (painting) का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला भगवान राम (Rama) का नाम लिखकर राम दरबार की पेंटिंग (ram darbar painting) बना रही हैं.
इस खूबसूरत पेंटिंग को जोधपुर की डॉक्टर शिवानी मांडा ने तैयार किया है. उन्होंने इस पेंटिंग को बनाने के लिए अलग-अलग रंगो के स्केच पेन का इस्तेमाल कर भगवान राम का नाम 1 लाख 11 बार लिखा है.
इतना ही नहीं महिला इससे पहले 76,100 बार राम नाम लिखकर राम मंदिर की पेंटिंग भी बना चुकी हैं. साथ ही वे 61,001 बार राम नाम लिखकर हनुमान जी की भी पेंटिंग कर चुकी हैं.