Yogini Ekadashi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में 2 एकादशी (Ekadashi) होती हैं और साल में 24. वहीं आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी कहा जाता है. जो इस साल 14 जून बुधवार को है.
माना जाता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को सभी श्रापों से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु बाद व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता है.आइए जानते हैं कि क्यों खास होती है योगिनी एकादशी.
इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून को रखा जा रहा है. एकादशी तिथि 13 जून 2023 को सुबह 09 बजकर 28 मिनट से शुरू हो रही है जिसके समाप्त होने का समय 14 जून सुबह 08 बजकर 48 मिनट है.
इस दिन सुबह स्नान कर घर के मंदिर में दीप जलाकर पूजा करें. भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें और फूल और तुलसी अर्पित करें.
धूप-दीप जलाकर भगवान की आरती करें. विष्णु भगवान को भोग लगाएं और ध्यान से भोग प्रसाद में तुलसी ज़रूर मिलाएं. साथ ही इस दिन लक्ष्मी मां की भी पूजा करें.
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत करने का महत्व है. कहा जाता है कि योगिनी एकादशी का व्रत करने से 88 ब्राह्मणों को भोजन कराने मात्र फल मिलता है.
यह भी देखें: Kalashtami Vrat 2023: इस दिन किया जा रहा है कालाष्टमी का व्रत, जानिए सही तिथि और महत्व
पारण यानि व्रत खोलने का समय 15 जून सुबह 5 बजकर 24 मिनट से सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक है.
पारण के दिन द्वादशी तिथि 15 जून 8 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो रही है.
यह भी देखें: Masik Krishna Janmashtami 2023: जानिए इस महीने की कृष्णा जन्माष्टमी की तिथि