Remove Detergent Stains: कपड़ों को धोने के बाद उनपर डिटर्जेंट (Detergent) के सफेद दाग रह जाते हैं तो ये हैक्स (Hacks) आपके काम आ सकते हैं.
कपड़े धोने के लिए सही मात्रा में ही डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. ज़्यादा डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से कपड़ों पर सफेद दाग लग सकते हैं.
कपड़ों को धोने के लिए डिटर्जेंट के साथ-साथ सही मात्रा में पानी का इस्तेमाल करें. अगर आप कम पानी का इस्तेमाल करेंगे तो कपड़ों पर सफेद दाग रह जाएंगे.
कपड़े धोते समय मशीन में ज़्यादा कपड़े ना भरें और उसे सही से सेट करें. साथ ही सही टाइप का डिटर्जेंट यूज़ करें.
अक्सर पाउडर वाले डिटर्जेंट से कपड़ों पर सफेद दाग रह जाते हैं. आप पाउडर डिटर्जेंट की जगह लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे हटाएं कपड़ों पर लगे सफेद दाग
धोए गए कपड़ों पर निम्बू का रस और नमक लगाएं, फिर धूप में सुखाएं. यह दागों को कम करने में मदद करेगा.
ठंडे पानी में विनेगर मिलाकर कपड़ों को भिगोकर धोने से भी सफेद दाग कम हो सकते हैं.
थोड़ा सा बाकिंग सोडा पानी में मिलाकर दाग पर लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो दें.
यह भी देखें: Iron Cleaning Hacks: प्रेस पर कपड़ा जलकर चिपक गया है तो इन 4 हैक्स से करें साफ