आज भारत 75वें गणतंत्र दिवस के जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर सबसे पहले पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचर सैनिकों को श्रद्धांजली देने पहुंचे. हमेशा की तरह इस साल भी झाकियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
साल 2023 में भारत ने कई क्षेत्रों में तरक्की की थी. इस साल परेड में 2023 की सफलाओं को दर्शाया गया, जिसमें चंद्रयान की झलकी देखने को मिली.
यह बात हम सभी जानते हैं कि भारत विविधतओं का देश है और यहां की संस्कृति दुनिया भर में मशहूर है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल पंजाब, राजस्थान, कश्मीर और दूसरे स्टेट्स की झांकियां देखने को मिलीं.
कर्तव्य पथ पर फोक और ट्रेडिशनल डांस देखने को मिला . यही नहीं, कर्तव्य पथ पर केरल की कथकली, मणिपुरी रास लीला, भरतनाट्यम, कथक और भारत के 30 अलग-अलग ट्रेडिशनल डांस फॉर्म का बेहतरीन प्रदर्शन हुआ.
यह भी देखें: Republic Day 2024: देखें पीएम नरेंद्र मोदी का लुक, नेशनल वॉर मेमोरियल पर सैनिकों को दी श्रृद्धांजली