Why So Many Couples Look Alike: क्या आपको लगता है कि कपल्स एक समय के बाद एक जैसे दिखते लगते हैं? अगर हां, तो ये सच है. PLOS जर्नल (journal) में छपी स्टडी में सामने आया है कि कपल्स लंबे समय तक एक साथ रहने पर एक जैसे दिखने लगते हैं.
यह भी देखें: Jeevansathi Survey: इस प्रोफेशन के पुरुषों को मिले सबसे ज़्यादा शादी के रिश्ते, सर्वे से आया सामने
रिसर्चर्स (researchers) की टीम ने रिलेशनशिप की शुरुआत और फिर 25 साल बाद ली गई कपल्स की तस्वीरों का विश्लेषण किया. जिसमें उन्होंने पाया कि एक समय के बाद अधिकतर पति-पत्नी एक दूसरे जैसे दिखने लगे थे
विज्ञान में इसके पीछे कई थ्योरी हैं, लेकिन सबसे आम व्याख्याओं में से एक है 'the familiarity effect', जो इस तथ्य पर आधारित है कि हमें जो चीज़ें फैमिलियर लगती है हम उसे लेकर प्राथमिकता डेवलप करने लगते है.
इसके पीछे एक और दूसरा कारण है, जिसे 'empathetic mimicry' कहते हैं, ये तब होता है जब एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करने वाले लोग समय के साथ एक जैसे चेहरे की मांसपेशियों को डेलवप करने लगते हैं.
हालांकि, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से 1987 में की गई एक स्टडी ने सुझाव दिया है कि लोग एक दूसरे की तरह दिखना शुरू नहीं करते हैं बजाय इसके वो उनको चुनते हैं जिनके फेशियल फीचर्स और पर्सनालिटी मिलती जुलती है.
यह भी देखें: मैट्रिमोनियल साइट्स पर भारतीय देते हैं गुड लुक्स को सबसे ज़्यादा तरजीह, सर्वे में आया सामने