Ant population: धरती पर मौजूद पूरी चींटियों की हुई गिनती, जानिये कितनी हैं चींटियों की संख्या!

Updated : Dec 10, 2022 15:14
|
Editorji News Desk

Ant population: धरती पर हम इंसानों की कितनी जनसंख्या है इसकी चर्चा और गिनती तो अक्सर होती है लेकिन क्या कभी सोचा है कि हर जगह दिखने वाली चींटियों की जनसंख्या कितनी है; क्या आप जानते हैं कि धरती पर कितनी चींटियां हैं? शायद नहीं! लेकिन इस सवाल का जवाब ढूंढ निकाला है रिसर्चर्स ने.

धरती पर दो लाख खरब यानी दो करोड़ अरब चींटियां

यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग की ओर से दुनिया भर में की गई स्टडीज़ में सामने आया है कि धरती पर दो लाख खरब यानी दो करोड़ अरब चींटियां मौजूद हैं. अंग्रेज़ी में कहें, तो 20,000 मिलियन मिलियन या सीधे-सीधे लिखें तो धरती पर 2 के बाद 16 शून्य (20,00,00,00,00,00,00,000) के करीब चींटियां हैं. चींटियों की आबादी लगभग 25 लाख प्रति व्यक्ति है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में चींटियों की 15,700 प्रजातियां और उप-प्रजातियां पाई जाती हैं और कुछ ऐसी प्रजातियां भी हैं जिनको वैज्ञानिकों ने नाम नहीं दिया है. 

करीब 500 स्टडीज़ को पढ़कर निकाला गया निष्कर्ष

रिसर्चर्स ने एकेडमी ऑफ साइंसेज जर्नल में छपे इस रिसर्च के लिए दुनियाभर की 489 ऐसी स्टडी को शामिल किया जिनमें एक्सपर्ट्स ने चींटियों की संख्या का विश्लेषण किया था. रिसर्चर्स ने सिर्फ अंग्रेज़ी ही नहीं बल्कि स्पैनिश, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, मैंडेरिन और पुर्तगाली भाषा में हुई स्टडी का विश्लेषण किया. ये 489 स्टडीज़ सभी महाद्वीपों और जंगलों से लेकर रेगिस्तान तक के शहरों तक चींटियों के आवास पर आधारित थे.

चीटियों की पहले की संख्या से 2 से 20 गुना अधिक

रिसर्चर्स की मानें तो ये संख्या चींटियों की पहले की वैश्विक आबादी के अनुमान से 2 से 20 गुना अधिक है. दुनियाभर की चींटियों में कुल मिलाकर 12 मिलियन टन कार्बन का बायोमास है, जो इंसानों के कुल बायोमास के पांचवें हिस्से के बराबर यानि 20% बताया गया है.

इको सिस्टम के लिए फायदेमंद हैं चीटियां

हर जीव की तरह ही चींटियां भी प्रकृति का अहम हिस्सा हैं. मिट्टी में हवा बनाने से लेकर चींटियां बीज़ों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का भी काम करती हैं. साथ ही ये फूड चेन का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. चींटियां कीटनाशकों की तुलना में फसल बनाने में मदद करने के लिए अधिक प्रभावी हो सकती हैं.

Ant PopulationAnts on earth

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी